दो लाख युवाओं को सरकार देगी रोजगार : कृष्ण पंवार
पानीपत,10 नवंबर (वाप्र)
प्रदेश के पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को इसराना विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान बुआना लाखू, कैथ, काकोदा शाहपुर, चमराड़ा आदि गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सरकार 2 लाख युवाओं को रोजगार देगी वह पढ़ाई के स्तर में और भी सुधार करेगी। सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस काबिल बनाना है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इसको लेकर प्रदेश के एक हजार गांव में लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी ।
पंवार ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता का बड़ा हिस्सा है। युवाओं के लिए गांव में ढाई हजार के करीब जिम खोले जाएंगे ताकि वे स्वस्थ रहे और अच्छा विचार लेकर अपने मिशन को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि 6 हजार 5 सौ से ज्यादा गांव में महिलाओं के लिए सांस्कृतिक केंद्रों की शुरुआत जल्द ही राज्य सरकार करेगी। इसके अतिरिक्त 1 हजार संस्कृति केंद्र भी अगले साल तैयार हो जाएंगे। प्रदेश के सभी गांवों की फिरनीयों को पक्का किया जाएगा व स्ट्रीट लाइट की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
गांव में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो विशेष कार्य बचे हुए हैं, उनको पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है। पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रदेश में पर्ची व खर्ची के बजाय काबिलियत पर जोर दिया जा रहा है, जिसके कारण आज हजारों योग्य युवा बगैर किसी सिफारिश के चयनित हो रहे हैं। आने वाले 5 सालों में देश का नक्शा बदल जाएगा। सरकार इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ग का ध्यान रखते हुए ऐसी योजनाएं बनाकर उन पर कार्य कर रही है, जिनका सभी को लाभ पहुंचाना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। तालाबों के साथ अच्छी बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। तालाब के चारों और फूल पौधे लगाए जाएंगे। एक अच्छा तालाब कैसे बनता है, इसका नजारा प्रदेशभर में बहुत जल्द दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का विशेष ख्याल रखे हुए है। हर साल किसानों को किसान सम्मान निधि से सम्मानित किया जा रहा है। 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की सम्मान निधि राशि प्रदान की जा रही है। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी व ग्राम पंचायतों द्वारा जो मांग-पत्र सौंपे गए उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया।