मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आरोपियों को नहीं बख्शेगी सरकार : अग्निहोत्री

07:35 AM Aug 28, 2024 IST

शिमला, 27 अगस्त (हप्र)
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में नगरोटा बगवां के ट्रांसपोर्टर न्यू प्रेम बस सर्विस से करोड़ों की ठगी का मुद्दा गूंजा। भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस मामले को सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से 23 करोड़ की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी अनुज की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी फरार चल रहा है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की ठगी के इस मामले में अभी दो आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है। उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक होगी।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि करोड़ों की ठगी के इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी अनुज की अग्रिम जमानत की याचिका अदालत से निरस्त हो गई है। जमानत न मिलने के बाद से वह लापता है। अनुज के कॉल डिटेल का रिकार्ड भी देखा गया है। उसने काफी अर्से से किसी से बात नहीं की। फोन भी बंद है। उन्होंने कहा कि सरकार अनुज को पाताल से भी खोज कर लाएगी तथा गिरफ्तार करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में महाराष्ट्र व चंडीगढ़ रवाना हुई है। मामले के एक आरोपी सिसोदिया को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने दो अन्य आरोपियों के बारे में कहा कि उसे उनकी जानकारी नहीं। मामले के एक अन्य आरोपी जोगिंद्र शर्मा को जमानत से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौथा आरोपी महाराष्ट्र का है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार संबंधित अधिकारियों को निर्देश देगी कि आरोपी अपनी संपत्तियों को न बेच सकें। उन्होंने कहा कि इस मामले को क्रिप्टो करंसी ठगी की तरह पेश करना ठीक नहीं। अलबत्ता सरकार करोड़ों की ठगी के मामले में आरोपियों को बख्शेगी नहीं। सरकार की तरफ से किसी को संरक्षण नहीं मिला है।

Advertisement

Advertisement