For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंबाला एयरपोर्ट के लिए डिफेंस को 133 करोड़ देगी सरकार

08:32 AM Aug 24, 2023 IST
अंबाला एयरपोर्ट के लिए डिफेंस को 133 करोड़ देगी सरकार
Advertisement

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)

Advertisement

गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला से हवाई उड़ान के सपनों को पंख लगने वाले हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा यहां स्थित डिफेंस एयरपोर्ट को केंद्र की ‘उड़ान’ योजना के तहत ऑपरेशनल करने की पहले ही मंजूरी दे चुका है। अब रक्षा मंत्रालय की डिमांड के तहत हरियाणा सरकार ने डिफेंस को एयरपोर्ट की 20 एकड़ जमीन के लिए 133 करोड़ रुपये से अधिक देने की मंजूरी दे दी है। इस संदर्भ में हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के सेक्रेटरी-कम-एडवाइजर ने बुधवार को अंबाला सर्कल के डिफेंस एस्टेट ऑफिसर को पत्र लिखकर सूचित किया है। साथ ही, उनसे यह पूछा है कि यह बताया जाए कि सरकार यह राशि किस खाते में ट्रांसफर करे। अंबाला में एयरपोर्ट को लेकर विज लम्बे समय से प्रयासरत हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके उन्होंने इस परियोजना को मंजूर करवाया था। हरियाणा सरकार द्वारा अब फंड मंजूर किए जाने के बाद एयरपोर्ट का काम तेज होने का रास्ता साफ हो गया है। विज ने बुधवार को यहां बताया कि आरसीएस उड़ान संचालन के लिए अंबाला में भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा सिविल एन्क्लेव की स्थापना की जाएगी। एयरफोर्स के स्टेशन के साथ ही 20 एकड भूमि में सिविल एन्कलेव तैयार होगा। इस पर जल्द ही काम शुरू होगा। यह एन्कलेव उड़ान योजना के तहत मंजूर किया गया था। अंबाला से श्रीनगर, बनारस सहित कई शहरों में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement