जलभराव व सेम की समस्या से निपटेगी सरकार
10:10 AM Aug 11, 2021 IST
रोहतक, 10 अगस्त (हप्र)
Advertisement
हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सदस्य मुखतार सिंह लांबा, प्रदेश प्रमुख भूजल संरक्षण विभाग भाजपा एवं पूर्व भूजल वैज्ञानिक नरेंद्र खट्टर व कृषि अधिकारियों ने आज रोहतक के गांव बनियानी, सिंहपुरा कलां, खिडवाली व सांघी के उन कृषि क्षेत्रों का दौरा किया जहां जल भराव तथा सेम की समस्या आम है। वहां के किसानों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इन परेशानियों का उचित समाधान निकाला जाएगा। बनियानी गांव में लगभग हर सीजन में जलभराव की वजह से 70 प्रतिशत फसल खराब हो जाती है।
Advertisement
Advertisement