मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राइवेट थर्मल पावर प्लांट खरीदेगी सरकार : मान

07:08 AM Jul 02, 2023 IST

राजीव तनेजा/निस
चंडीगढ़, 1 जुलाई
पैसे के लिए पिछली सरकारों के सरकारी संपत्तियों को बेचने के रुझान के विपरीत मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने कोयला आधारित बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए सूबे में एक प्राइवेट थर्मल पलांट खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने प्राइवेट थर्मल प्लांट खरीदने के लिए बोली लगा दी है और जल्द ही यह प्रक्रिया मुकम्मल कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पंजाब के बिजली उत्पादन को बढ़ाकर अतिरिक्त बिजली पैदा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस समय लहरा मोहब्बत और रोपड़ में सरकारी थर्मल पावर प्लांट 1760 मेगावाट बिजली पैदा कर रहे हैं, जबकि इस पावर पलांट की खरीद के साथ बिजली उत्पादन में 540 मेगावाट की और बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पछवाड़ा कोयला खान से कोयले की सप्लाई शुरू होने से प्रदेश के पास पर्याप्त कोयला है, जिसका इस्तेमाल इन थर्मल प्लांटों को प्रभावशाली ढंग के साथ चलाने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार प्रदेश सरकार ने प्राइवेट थर्मल पावर पलांट खरीदने के लिए बोली लगाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पास कोयले की पर्याप्त सप्लाई और भंडार है, जिसके द्वारा इन प्लांटों को चलाया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारखरीदेगीथर्मलप्राइवेटप्लांट