मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी ट्यूबवैल दो दिन से खराब, पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान

10:02 AM May 28, 2024 IST
गांव नखरोजपुर में सरकारी ट्यूबवैल 2 दिन से खराब पड़ा होने के कारण पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण रोष जताते हुए। -निस

बाबैन, 27 मई (निस)
गांव नखरोजपूर में जनस्वास्थ्य विभाग का सरकारी ट्यूबवैल दो दिन से खराब पड़ा होने के कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत से परेशान होना पड़ रहा है।
इसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। गांववासी मोहन सिंह, लछमन सिंह, मेघ राज, जसविंद्र सिंह, विक्रम सिंह, तारा सिंह, अंग्रेज़ सिंह, हरदीप सिंह, बलविंद्र सिंह, श्याम लाल, जोगिंद्र सिंह, संतोख सिंह व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग का ट्यूबवैल खराब होने के कारण ग्रामीण दो दिनों से पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और अन्य कोई प्रबंध नहीं होने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पानी न आने के कारण घरेलू कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है जिसके कारण पीने के पानी के साथ-साथ नहाने व कपड़े धोने के लिए पानी उपलब्धब्हीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ओपरेटर व अन्य विभागीय अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया है लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
इस समस्या पर जन स्वास्थ्य विभाग के जेई महावीर सिंह का कहना है कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है और मंगलवार को हर हाल में पीने के पानी की सप्लाई दे दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement