सरकार ने 14 महीने में लिया 14 हजार करोड़ का कर्ज, लगाया कहां : जयराम
मंडी,10 फरवरी (निस)
भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को जोगिंद्रनगर में कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश सरकार की खूब क्लास लगाई। कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार को पूरे 14 महीने का समय बीत गया है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 14 हजार करोड़ रुपए का ऋण ले लिया है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये ऋण लग कहां रहा है। जहां आज हिमकेयर योजना के पैसे का भुगतान न होने से गरीब इलाज के लिए भटक रहे हैं तो वहीं लोगों को बिजली के संकट से भी जूझना पड़ रहा है। सड़कों का रखरखाब नहीं हो रहा है, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी हैं, सभी विकास के कार्य बंद पड़े हैं, एक हज़ार के आसपास संस्थान बंद कर दिए लेकिन बाबजूद इसके ऋण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लगता है कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने लोकसभा चुनावों के लिये कार्यकर्ताओं से तैयार रहने काे कहा।