सरकार किसानों पर दर्ज केस वापस ले : चढ़ूनी
शाहाबाद मारकंडा (निस)
भाकियू (चढ़ूनी) के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आज सरकार से मांग की कि सरकार किसानों के विरुद्ध लंबित 2020-21 के किसान आंदोलन से पहले व बाद के मुकदमें तुरंत वापस ले। भाकियू चढ़ूनी ने ऐसे 49 मामलों की सूची सरकार को दी है। उन्होंने कहा कि इन मुकदमों के ही कारण अनेक किसानों के पासपोर्ट व आर्म्स लाइसेंस रुके हुए हैं, इनमें उनका स्वयं का आर्म्स लाइसेंस भी है जो अनेक वर्ष से रिन्यू नहीं हुआ है हालांकि उन्हें किसान संगठन के कार्यों हेतू देश के अन्य राज्यों में भी समय समय पर जाना पड़ता है और हर समय सुरक्षा की आवश्यकता बनी रहती है। उन्होंने बताया कि 3 केस सूरजमुखी वाले वर्ष 2023 के हैं जो सड़क रोको आंदोलन से संबंधित हैं तब सरकार के आश्वासन पर हमने आंदोलन तो वापस ले लिया था लेकिन वादे अनुसार सरकार द्वारा आज तक केस वापस नहीं हुए।