उद्योगों की तर्ज पर किसानों के कर्ज माफ करे सरकार : सांसद हनुमान बेनिवाल
भिवानी, 11 जनवरी (हप्र)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर से सांसद किसान नेता हनुमान बेनिवाल ने सरकार से मांग की कि देश भर के कृषि यंत्रों को जीएसटी से मुक्त किया जाए। उन्होंने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने औद्योगिक क्षेत्र के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए, इसी प्रकार किसानों के भी कर्ज माफ किए जाने चाहिए। बेनिवाल स्थानीय विद्या नगर स्थित किसान युवा क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। भिवानी पहुंचने पर सांसद हनुमान बेनिवाल का किसान युवा क्लब के फाउंडर मेंबर राकेश बेनिवाल के नेतृत्व में अन्य सदस्यगणों ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने हरियाणा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों से जुड़ी जातियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया है। दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल द्वारा जाट समुदाय को ओबीसी में शामिल किए जाने के मुद्दे का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली मे जो भी जातियां आर्थिक रूप से पिछड़ी हैं, उन्हें भी आरक्षण दिया जाना चाहिए।