नये साल में वादों को पूरा करने का संकल्प ले सरकार : सैलजा
चंडीगढ़, 1 जनवरी (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि नववर्ष में प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता से किए गए वादों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए। प्रदेश के अधिकतर जिलों में यातायात, पेयजल, सीवर, कचरा प्रबंधन और सड़कों की स्थिति दयनीय है, सबसे पहले सरकार को इन समस्याओं के समाधान की ओर ध्यान देना चाहिए। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी बयान में सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार जिसे झूठी घोषणाएं करने वाली जुमलेबाज सरकार भी कहा जाता है, वादे तो बहुत करती है पर सत्ता में आने के बाद वायदा भूल जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर आज भी धरनारत है। स्वयं को किसान हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने किसानों से कुछ वादे कर उनका धरना समाप्त करवाया था पर सरकार किसानों से किया गया अपना वादा आज तक पूरा नहीं कर सकी। आज भी किसान आंदोलनरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एमएसपी को कानूनी दर्जा देना चाहिए। नववर्ष में सरकार अपना यह वादा पूरा कर सरकार किसानों को नववर्ष का तोहफा दे सकती है। किसान जो मांगे लेकर आंदोलनरत है उस आंदोलन में 700 से अधिक किसान अपनी जान की कुर्बानी दे चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर शहरों में कचरा, ट्रैफिक, सीवरेज, पीने का पानी और कचरा प्रबंधन प्रमुख समस्या बने हैं।