मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा सीड्स, पैस्टीसाइड्स एक्ट-2025 को दृढ़ता से लागू करे सरकार : गुणीप्रकाश

08:11 AM Apr 11, 2025 IST
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते किसान नेता गुणीप्रकाश व प्रवीण मथाना। -हप्र

कैथल, 10 अप्रैल (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन मान गुट हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित एमएसपी समिति के सदस्य ठाकुर गुणीप्रकाश व भाकियू प्रदेश महासचिव प्रवीण मथाना की अगुवाई में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा सीड्स व पैस्टीसाइड्स एक्ट-2025 विधेयक को किसान हित में लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ सीएम आवास पर मिला और मुख्यमंत्री का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हैं। मुख्यमंत्री सैनी किसान का बेटे हैं, किसानों के दर्द को समझते हैं और किसानों के हितों पर कभी आंच नहीं आने देंगे। भाकियू मान गुट पूरी तरह से मुख्यमंत्री सैनी के साथ है।
इसके बाद कस्बे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता ठाकुर गुणीप्रकाश ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों द्वारा हरियाणा सीड्स व पैस्टीसाइड्स एक्ट-2025 का विरोध किए जाने को अनैतिक और गैरकानूनी बताते हुए हरियाणा सरकार से इस एक्ट को दृढ़ता से अतिशीघ्र लागू किए जाने की मांग की। किसान और प्रदेश हित में हरियाणा सरकार को नकली बीज और कृषि रसायन व्यापारियों के कुतर्क को नजरअंदाज करके हरियाणा सीड्स व पैस्टीसाइड्स एक्ट-2025 को दृढ़ता से लागू करना चाहिए। गुणीप्रकाश ने कहा कि नक़ली बीज और कीटनाशक से सिर्फ फसल नहीं मरती बल्कि किसान के सपने, किसान के अरमान मरते हैं। इस मौके पर उनके साथ कई किसान मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement