मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मरीजों से अर्थव्यवस्था सुधारने का मॉडल बंद करे सरकार : जयराम

08:31 AM Jun 25, 2025 IST

शिमला, 24 जून (हप्र)
हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार अब प्रदेश में बीमार मरीजों को ही अपनी आय का साधन बना रही है। एक तरफ सरकार की नाकामी की वजह से प्रदेशवासियों का हिम केयर से निःशुल्क इलाज नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार अस्पतालों में तरह–तरह के शुल्क लगाती जा रही है। जयराम ठाकुर ने दावा किया कि अब सरकार आईजीएमसी में मरीजों को मिलने वाले भोजन के शुल्क में भी बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके साथ ही आईजीएमसी में मरीज को एडमिट किए जाने पर अलग से एडमिशन शुल्क लिए जाने की योजना भी बन गई है। यह योजना सिर्फ आईजीएमसी तक ही सीमित नहीं होगी बल्कि धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में भी लागू होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसके पहले भी सरकार ने इसी तरीके से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 10 रुपये वसूलना शुरू किया था जो अब धीरे पूरे प्रदेश में जगह जगह वसूला जा रहा है। सरकार इसी तरह से बाकी शुल्क भी अस्पतालों में लागू कर देगी। जिसका भुगतान प्रदेश की जनता करेगी और मुख्यमंत्री अंजान बने रहेंगे और सरकार द्वारा थोपे गए शुल्क को झूठा बताकर आगे बढ़ जाएंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मरीजों की सेवा करना मानवता भी है और सरकार का कर्तव्य भी। लेकिन वर्तमान सरकार बीमार को ही प्रदेश की आय का साधन बना रही है। जब से व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बंटाधार किया जा रहा है। आदमी को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाएं पूरे तरीके से नाकाम हो गई हैं।
चाहे नि:शुल्क मिलने वाली दवाएं हो या नि:शुल्क होने वाली
जांच या फिर हिम केयर और आयुष्मान के तहत मिलने वाला नि:शुल्क इलाज, सरकार की नाकामी की वजह से सब बंद है। अस्पताल को आपूर्ति कर रही कंपनियां, संस्थान सरकार से अपने पुराने भुगतान के लिए गुहार लगा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement