किसानों की मांगों का समाधान करे सरकार : इनेलो
07:04 AM Dec 17, 2024 IST
Advertisement
पानीपत (हप्र)
Advertisement
इनेलो के कार्यकारी जिला अध्यक्ष डा. राजपाल ने सोमवार को सेक्टर 13-17 स्थित अपने आवास पर कहा कि भाजपा सरकार को किसानों से बातचीत करके उनकी मांगों का समाधान करना चाहिए। सरकार ने पिछले किसान आंदोलन के दौरान किसानों को एमएसपी पर खरीद गारंटी सहित अन्य मांगों के समाधान का भरोसा दिया था, लेकिन सरकार ने आज तक भी किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया है। किसान अपनी मांगों को लेकर खनौरी-शम्भू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है और पैदल जत्थे के रूप में दिल्ली के लिये जाना चाहते हैं तो पुलिस द्वारा उन पर आंसू गैस व वाटर कैनन का प्रयोग किया जाता है। इनेलो नेता ने कहा कि सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement