मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रूस आर्मी में फंसे मटौर के युवाओं को सुरक्षित निकाले सरकार : ढांडा

11:07 AM Mar 18, 2024 IST
कलायत के गांव बड़सीकरी में रविवार को किसानों से चर्चा करते आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा। -निस
Advertisement

कलायत, 17 मार्च (निस)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने रविवार को कलायत हलके के गांव बड़सीकरी में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों से मुलाकात की और नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच रूस की आर्मी में फंसे मटौर गांव के युवाओं के परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ सुनील सहारण, हरपाल सेगा, राजीव ढुल, सतबीर गोयत, देवेंद्र ढुल, प्रवीण और शमशेर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई रोजगार न होने की वजह से मजबूरी में मटौर के 7-8 युवा रूस में काम करने के लिए गए थे। लेकिन मैंने जो ऑडियो इन युवाओं के सुने वह बहुत ही भयावह हैं। वहां गए युवा कह रहे हैं कि यहां हालात बहुत खराब हैं, उनको युद्ध के लिए धकेल दिया गया है। अपने बच्चों के लिए परिवार भी प्रशासन से गुहार लगा रहा है। देश का नागरिक कहीं भी फंसता है तो उसे सुरक्षित निकालना भारत सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों के साथ खड़ी भाजपा को देश और प्रदेश के लोग लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement