मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएपी आपूर्ति, लंबित मुआवजा जारी करे सरकार : भाकियू

10:28 AM Nov 13, 2024 IST
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में मंगलवार को बैठक में मौजूद भाकियू पदाधिकारी। -हप्र

चरखी दादरी, 12 नवंबर (हप्र)
भाकियू पदाधिकारियों ने कस्बा बाढड़ा में मंगलवार को जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अध्यक्षता बैठक कर रबी सीजन की बुवाई के समय डीएपी खाद मुहैया न कराने, वर्ष 2023 का बकाया मुआवजा जारी न करने व मौजूदा खरीफ सीजन की फसलों की सुध न लेने पर रोष जताया। साथ ही चेतावनी देते हुए जल्द ही जिला स्तरीय बैठक बुलाकर आंदोलन शुरू करने का फैसला भी लिया। वक्ताओं ने कहा कि बार-बार प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के मुआवजा वितरण में जानबूझ कर देरी की जा रही है। इससे किसानों के सामने खाद, बीज का संकट पैदा हो गया है। मौजूदा समय में रबी सीजन की सरसों, गेहूं की बुवाई के लिए एक बैग भी डीएपी नहीं मिल रही है।सरकार ने जल्द संज्ञान न लिया तो एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर ओमप्रकाश उमरवास, करतार सिंह, इंद्रजीत डालावास, पूर्व सरपंच गिरधारी, कमल हड़ौदी, सत्यप्रकाश, नवीन बाढड़ा, ब्रह्मपाल इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement