For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों को समान लाभ दे सरकारः बंसल

07:53 AM Mar 29, 2024 IST
पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों को समान लाभ दे सरकारः बंसल
Advertisement

पिंजौर, 28 मार्च (निस)
कांग्रेस प्रदेश के पूर्व सचिव एडवोकेट विजय बंसल ने भाजपा सरकार पर हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के लोगों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग एवं सामाजिक न्याय अधिकारिकता मंत्रालय द्वारा विगत 2 मार्च 2015 को अधिसूचना जारी कर विभिन्न जातियों वाले ओबीसी वर्ग को सरकारी और गैर सरकारी वेतन और अन्य व्यापार आदि की वार्षिक आय के अलावा 8 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले लोगों को नौकरियां, शिक्षण संस्थानों में दाखिलों सहित अन्यों में आरक्षण का लाभ देने की अधिसूचना जारी की थी जबकि लगभग साढ़े 5 साल बाद प्रदेश सरकार ने 17 नवंबर 2021 में पिछड़ा वर्ग को बीसी (ए), बीसी (बी) वर्ग की सैलरी और अन्य वार्षिक आय को मिलाकर कुल 6 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वालों को ही आरक्षण देने का नोटिफिकेशन जारी किया था।
बंसल ने कहा कि जहां एक ओर केंद्र में सभी जातियों को एक समान ओबीसी वर्ग में रखकर उन्हें अधिक सुविधाएं देने का नोटिफिकेशन जारी किया है लेकिन दूसरी ओर खुद को पिछड़ा वर्ग की हितैषी बताने वाली बीजेपी सरकार ने हरियाणा में उनकी वार्षिक आय भी कम कर दी है जिससे प्रदेश पिछड़ा वर्ग को केंद्र की ओबीसी वर्ग के लिए जारी की गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केवल इतना ही नहीं यहां बीसी बी कैटीगरी के लोगों को पंचायत एवं शहरी स्थानीय निकाय के चुनावों में भी आरक्षण नहीं दिया जाता। यह पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ सरासर भेदभाव है। विजय बंसल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा सरकार पिछड़ों की समानता के दावे तो कर रही है लेकिन लाखों लोगों को केंद्र और प्रदेश की सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा केवल इतना ही नहीं बीजेपी सरकार द्वारा चंडीगढ़ पीजीआई, सेक्टर 32 मेडिकल कॉलेज सहित पंजाब यूनिवर्सिटी में भी ओबीसी को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाता ।यह सरासर पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव है। बंसल ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए आवाज उठाई है और यह भी वादा किया है कि यदि कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो पिछड़ा वर्ग को पूरा न्याय और उन्हें उनका पूरा अधिकार दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×