‘खाली पदों पर भर्तियां कर युवाओं को रोजगार दे सरकार’
07:39 AM Feb 15, 2025 IST
Advertisement
कैथल, 14 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि भाजपा सरकार को बेरोजगारी दिखाई नहीं दे रही है, सरकारी विभागों में दो लाख पद खाली है, सरकार इन पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार देकर भटकने से रोक सकती है। ढांड स्थित नई अनाज मंडी में सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि चुनाव से पहले प्रदेश में 70 प्रतिशत लोग बीपीएल श्रेणी में आ गए। अब सरकार की ओर से आंकड़े पेश किए गए है कि एक माह में 23 हजार परिवार बीपीएल से निकलकर अमीर श्रेणी में शामिल हो गए, एक माह में ऐसा क्या हुआ कि 23 हजार परिवार अमीर हो गए।
Advertisement
Advertisement