मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार एकमुश्त अदा करे पेंशनरों के छठे वेतन आयोग की बकाया राशि : जिया लाल

08:48 AM May 08, 2025 IST
पेंशनर्स इकाई पट्टा महलोग की बैठक में भाग लेने पहुंचे पेंशनर सामूहिक चित्र में। -निस

बीबीएन, 7 मई (निस)
पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा-महलोग इकाई की मासिक बैठक अध्यक्ष जिया लाल ठाकुर की अध्यक्षता में पट्टा महलोग में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, वहीं बीती रात सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई की भी सराहना की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सरकार छठे वेतन आयोग द्वारा निर्धारित बकाया राशि की अदायगी का एकमुश्त और अतिशीध्र भुगतान करें, क्योंकि इससे पहले यह अदायगी सेवानिवृत्ति के समय पर एकमुश्त मिलती रही है। सभी पेंशनरों ने सवाल उठाया कि जब यह अदायगी 1 जनवरी, 2016 से पूर्व और 31 जनवरी, 2022 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को मिल चुकी है तो 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी, 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इसके अलावा महंगाई भत्ते के एरियर और मेडिकल बिलों के भुगतान की मांग भी सरकार से की गई।
बैठक में इकाई के महासचिव देव करण कौशल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष ए आर भाटिया, जिला प्रतिनिधि बलदेव सिंह, चण्डी-घड़सी इकाई के अध्यक्ष पूर्ण चन्द वर्मा, प्रेस सचिव गुलाब सिंह ठाकुर, राम करण वर्मा, लच्छी राम ठाकुर, गीता राम, जगदीश चंद, सीताराम, सुन्दर लाल, रती राम सहित अन्य पेंशनरों ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement