रायपुररानी को सब डिवीजन बनाये सरकार : विजय बंसल
कालका (पंचकूला), 15 दिसंबर (हप्र)
शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल ने जिला एवं उपमंडल निर्माण कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार को पत्र लिखकर रायपुररानी को सब डिवीजन और नारायणगढ़ को जिला बनाने की मांग की है। बंसल का कहना है कि इस इलाके से पहली बार कोई मुख्यमंत्री बना है, ऐसे में इलाके की सबसे प्रमुख मांग को पूरा करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मानेसर, नीलोखेड़ी, इसराना, छछरौली, नांगल चौधरी समेत पूरे हरियाणा में कई नए सब डिवीजन बनाए गए परंतु पिछले 15 साल से निरंतर जनहित में मांग करने के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा राजनीतिक भेदभाव के चलते रायपुररानी को सब डिवीजन का दर्जा नहीं दिया गया। इसको लेकर उन्होंने जनहित में रायपुररानी को भी सब डिवीजन का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा है।
नारायणगढ़ बने जिला : विजय बंसल ने कहा कि हरियाणा के सबसे पुराने उपमंडलों में से एक नारायणगढ़ की हमेशा राज्य सरकारों द्वारा अनदेखी की गई है। पिछले 10 साल में भाजपा सरकार द्वारा नारायणगढ़ को जिला बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए, जिसके चलते यहां आबादी व उपयुक्त प्रशासनिक सुविधाओं के बावजूद कभी जिला का दर्जा नहीं दिया गया।