For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गैंगस्टरों के गठजोड़ में शामिल नेताओं के नाम सार्वजनिक करे सरकार : बराड़

07:04 AM Jun 05, 2025 IST
गैंगस्टरों के गठजोड़ में शामिल नेताओं के नाम सार्वजनिक करे सरकार   बराड़
मोहाली में बुधवार को मीटिंग करते हुए कामरेड बंत सिंह बराड़।
Advertisement

मोहाली, 4 जून (निस)
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के राज्य सचिव कामरेड बंत सिंह बराड़ ने ऐलान किया है कि पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन 21 से 25 जुलाई तक चंडीगढ़ में होगा और 21 जुलाई को मोहाली में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी जिसमें पंजाब से 25 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। कामरेड बराड़ ने कहा कि इस सम्मेलन में देश के गरीबों, मजदूरों, छोटे किसानों, कर्मचारियों और दुकानदारों के हकों के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। यह सम्मेलन उत्तर भारत में पार्टी को और मजबूत करेगा और वामपंथी ताकतों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने माना है कि पंजाब में नशा, भ्रष्टाचार और गैंगस्टरों का बोलबाला है, जिसमें कई नेता और उच्च अधिकारी शामिल हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे इन सभी का नाम सार्वजनिक करें और कठोर कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि पंजाब में पुलिस राज चल रहा है। नशा करने वालों के घर तोड़े जा रहे हैं लेकिन इस कारोबार में शामिल किसी बड़े नेता या अफसर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने फर्जी मुठभेड़ों पर भी सवाल उठाया और कहा कि पुलिस को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। कामरेड बराड़ ने पंजाब सरकार द्वारा रजिस्ट्रियों पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने की मांग की और कहा कि इसके लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर कानून में संशोधन किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के गरीब, मजदूर, एससी/बीसी वर्ग के लगभग 2.5 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस मौके पर जिला सचिव जसपाल सिंह दप्पर ने कहा कि रैली के लिए अकेले मोहाली से 1,000 कार्यकर्ता जुटाए जाएंगे। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के प्रवक्ता दर्शन सिंह ढालीवाल ने भी सीपीआई का समर्थन किया और कहा कि संगठन गरीबों के मुद्दों पर हर संघर्ष में साथ देगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement