मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अफगानी छात्रों के लिए रहने खाने की व्यवस्था करे सरकार

01:28 PM Aug 18, 2021 IST

चंडीगढ़, 17 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बने गंभीर हालात पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों के लिए चिंता जाहिर की है। उन्होंने हरियाणा में शिक्षा ग्रहण करने वाले अफगानी छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रदेश व केंद्र सरकार से वहां हालात सामान्य होने तक उनकी फीस में रियायत, वीजा एक्सटेंशन, रहने-खाने की व्यवस्था आदि करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से हरियाणा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और इस मुसीबत के समय में उनके सहायता की जिम्मेदारी हमारी बनती है कि उन्हें यहां कोई परेशानी न आनी दी जाए। दिग्विजय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी स्टूडेंट्स के लिए प्रदेश सरकार उनकी फीस में रियायत बरतने के साथ-साथ उनके लिए रहने-खाने की व्यवस्था करें। भारतीय विदेश मंत्रालय अफगानिस्तान में हालात सामान्य होने तक अफगानी छात्रों का वीजा एक्सटेंशन करें। वहीं दूसरी ओर, इनसो राष्ट्रीय प्रदीप देशवाल ने कहा कि अफगानिस्तान देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों के सहयोग के लिए इनसो आगे आया है। उन्होंने कहा कि इनसो ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर्स व ई-मेल आईडी जारी की है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सरकारअफगानीछात्रोंव्यवस्था