मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हेल्थकेयर वर्कर बोर्ड गठित कर आरएमपी चिकित्सकों को सूचीकृत करे सरकार

10:40 AM Jul 06, 2023 IST
यमुनानगर में बुधवार को आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन के सदस्य प्रदर्शन करते हुए। -हप्र

यमुनानगर, 5 जुलाई (हप्र)
आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन की एक जिला स्तरीय जोन प्रभारियों की बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह यमुनानगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने की। बैठक में मुख्य रूप से 10 जुलाई को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर मांगो को लेकर सौंपे जाने वाले ज्ञापन संबंधी रणनीति तय की गई। बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि 10 जुलाई को प्रदेशभर में एसोसिएशन से जुड़े सदस्य मांगों को मुख्यमंत्री के नाम जिलास्तरीय ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मुख्य रूप से हरियाणा हेल्थकेयर वर्कर बोर्ड के पुनः गठन किये जाने की मांग की जाएगी। इसके अलावा छापेमारी बंद करने, बोर्ड का स्टाफ बहाल करने सहित अन्य मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आरएमपी चिकित्सकों को सूचीकृत करने के लिए नियम पास किये गए थे, सरकार उन्हें पास कर बोर्ड में भेजे ताकि चिकित्सकों को सूचीकृत किये जाने का कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि करनाल में कुछ आरएमपी चिकित्सक विपक्षी दलों की शह पर धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं, जोकि न्याय संगत नहीं है। इस प्रकार के धरना, प्रदर्शन करने से पूर्व सभी साथियों की राय लेने के बाद ही फैसला लेना चाहिए था।
इस मौके पर डॉ. देशराज काम्बोज, जिला प्रधान कुलदीप सिंह, जरनैल सिंह कालिया, मायाराम टोपरा, निर्मल सडोरा, सोमपाल यमुनानगर, सुलेमान बिलासपुर, सुरेश कुमार नाहरपुर, संजीव कश्यप, राजबीर भोगपुर, महिंद्र हड़तान, सेवाराम बहादुरपुर, गोपाल फतेहगढ़ आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारआरएमपीचिकित्सकोंबोर्डवर्करसूचीकृतहेल्थकेयर