For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महंगाई पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार : कांग्रेस

07:36 AM Apr 16, 2025 IST
महंगाई पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार   कांग्रेस
पत्रकारों से मुखातिब महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा। -ट्रिन्यू
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)
कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई के मुद्दे पर सरकार को संसद का व़िशेष सत्र बुलाने के साथ ही ‘श्वेत पत्र’ जारी करना चाहिए। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम को तुरंत कम किया जाए। जरूरी सामानों की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सख्त नीति लाई जाए तथा महिलाओं और गरीब परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की जाए।
लांबा ने कहा कि सरकार ने महंगाई से मुंह मोड़ लिया है। इनका एकमात्र लक्ष्य है कि कैसे सरकारी और निजी कंपनियों की जेब भरी जाए। देश का आम आदमी इस महंगाई का खामियाजा भुगत रहा है। उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार और वर्तमान मोदी सरकार के तहत पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम की तुलना भी की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पेट्रोल की कीमत 72 रुपये प्रति लीटर थी, लेकिन आज यही आंकड़ा 98 से 100 रुपये प्रति लीटर तक है। कांग्रेस सरकार में डीजल 55 रुपये प्रति लीटर था, जबकि भाजपा की सरकार में 88 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क प्रति लीटर 9.20 रुपये था, आज यही बढ़कर 19.90 रुपये हो गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement