सूरजमुखी की कमर्शियल खरीद पॉलिसी जारी करे सरकार : चढूनी
शाहाबाद मारकंडा, 8 जून (निस)
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने डायरेक्टर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पत्र लिखकर सूरजमुखी के लिए चिन्हित 17 मंडियों में पी.एस.एस. की पिछले वर्ष की आवक के अनुसार 25 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने व कमर्शियल खरीद की पॉलिसी जारी करने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद कोऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से हैफेड व वेयरहाऊस की खरीद जारी है परंतु कोऑपरेटिव सोसायटी पर पर्याप्त संसाधन व पर्याप्त लेबर का इंतजाम नहीं है जिस कारण सूरजमुखी की खरीद बार-बार बाधित हो रही है और किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि जिस मंडी में पिछले वर्ष सूरजमुखी की जितनी खरीद की गई थी उस मंडी में उसका 25 प्रतिशत खरीद किया जाए ताकि एक मंडी पर उसका अनुचित दबाव न पड़े और किसानों को भी परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सूरजमुखी खरीद पॉलिसी पत्र जारी किया गया है उसमें बकाया 75 प्रतिशत की खरीद का माध्यम का जिक्र नहीं किया गया है।