For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सुप्रीम कोर्ट के एससी ए, एससी बी के फैसले को लागू करे सरकार

07:58 AM Aug 08, 2024 IST
सुप्रीम कोर्ट के एससी ए  एससी बी के फैसले को लागू करे सरकार
कैथल में बुधवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक वीरश्रेष्ठ राम लाल कल्याण। -हप्र
Advertisement

कैथल, 7 अगस्त (हप्र)
अनुसूचित जाति एससी ए. एससी बी में शामिल वर्गीकरण में समाज की एक विशेष बैठक वाल्मीकि आश्रम रेलवे स्टेशन पर हुई। इसकी अध्यक्षता भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक वीरश्रेष्ठ राम लाल कल्याण ने की। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संचालक वीरश्रेष्ठ राम लाल कल्याण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी ए, एससी बी को अलग-अलग वर्गीकृत को सही ठहराते हुए अपना फैसला सुनाया है, वह सराहनीय है। समाज ने सीएम नायब सिंह सैनी से मांग की है कि हरियाणा में इसे जल्द लागू किया जाए। एससी ए को अलग आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस आरक्षण की सुविधा वर्गीकरण को वर्ष 2007 में हरियाणा में हुड्डा सरकार ने हाईकोर्ट द्वारा एससी ए व बी को समाप्त कर दिया था। जो 1994 में भजन लाल की सरकार ने इसे लागू किया था। जिसमें वाल्मीकि जाति व अन्य जातियों को काफी लाभ मिला था। एस.सी. बी. समाज से अपील की है इस कोर्ट के फैसले को स्वीकार करें व आपस में भाईचारा बनाकर रखें। बैठक में नफे सिंह, रविंद्र गिल शाखा प्रधान, एस.सी. मोर्चा के जिला प्रधान श्याम लाल कल्याण, इंद्र सिंह, नरेश कुमार, राजिंद्र कल्याण, रामसरण, रोहताश कुमार, कर्मण सिंह, बाबू राम, सोनू, राजेंद्र सूद, वरण सिंह बबरिक, अशोक कुमार मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×