For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा तुरंत मुआवजा दे सरकार : किसान सभा

07:56 AM Dec 29, 2024 IST
बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवा तुरंत मुआवजा दे सरकार   किसान सभा
Advertisement

फतेहाबाद, 28 दिसंबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा फतेहाबाद ने ओलावृष्टि और भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान स्पेशल गिरदावरी कर सरकार से तुरंत मुआवजा जारी करने की मांग की है। सभा का कहना है कि पूरे हरियाणा के साथ-साथ फतेहाबाद जिले में पिछले 48 घंटे में हुई लगातार बारिश और ओलावृष्टि से जिले के दर्जनों गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसान सभा की टीम ने फतेहाबाद के समीप कई गांवों का दौरा किया और नुकसान का आकलन किया। इससे यह बात सामने आई कि गेहूं समेत अधिकतर फसलों में ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों में 100 प्रतिशत तक नुकसान है।
किसान सभा के जिला सचिव राजेंद्र सिंह बाटू, जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा, तहसील प्रधान पतराम ढाणी ईशर, जगतार सिंह,
पूर्व जिला पार्षद रामस्वरूप ढाणी गोपाल, मास्टर हनुमान, केवल सिंह, बलविंदर नैन ने बताया कि पिछले कई महीनों के बाद हुई इस बारिश का किसान बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खास तौर पर गेहूं, सरसों, सब्जियों, गन्ने, हरे-चारे समेत सभी फसलों इस समय बारिश की दरकार थी। दो-तीन दिन पहले जब मौसम में कुछ बदलाव आया और हल्की बारिश शुरू हुई तो किसानों के चेहरे खिल गए, परंतु शुक्रवार को दोपहर के बाद एकदम से तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी शुरू हुई। इस भारी ओलावृष्टि से पूरे जिले के अलग-अलग भागों में दर्जनों गांवों में खेतों और रास्तों पर बर्फ की 3 से 6 इंच मोटी परत जम गई, जिससे सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से प्रभावित इलाके में गेहूं, सब्जियां, सरसों और हरे चारे की फसल तो पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
किसान सभा के तहसील प्रधान पतराम ढाणी ईशर ने बताया कि फतेहाबाद ब्लॉक के गांव धांगड़, भिरड़ाना, बड़ोपल, माजरा, धारनिया, सलामखेड़ा, बीघड़, शेखूपुर, पालसर, झलानिया आदि अनेक गांवों में सभी फसलों पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। किसान सभा के प्रधान विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार फतेहाबाद जिले के सभी प्रभावित गांवों की स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी करे तथा नष्ट हुई फसलों का 50 हजार प्रति एकड़ किसानो को मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने जिला उपायुक्त से भी अपील की कि वह तुरंत कृषि अधिकारियों को नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों में भेजें और नुकसान का आकलन करते हुए आगे की रूपरेखा बनाई जाए। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी किसानों को मुआवजे की मांग की है।

Advertisement

50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : सतपाल दिल्लोंवाली

कैथल (हप्र) : भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतपाल दिल्लोंवाली ने कहा कि हरियाणा में जो बारिश व ओलावृष्टि हुई है उससे किसानों की फसलों में बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है। सरसों की फसल, गेहूं, आलू, मटर, टमाटर को अधिक नुकसान ओलावृष्टि से हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही कर्ज में दबा हुआ है क्योंकि अबकी बार बासमती धान का रेट कम होने के कारण किसान पहले ही घाटे में था। जो फसलें अच्छी खड़ी थी उससे किसानों को उम्मीद थी कि गेहूं और सरसों की पैदावार अच्छी होगी जिससे पहले का घाटा पूरा हो जाएगा। सतपाल ने कहा कि वे हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार से अपील करते हैं जिन-जिन जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है वहां किसानों को 50000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement