मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

244 जेबीटी अध्यापकों की बैच वाइज भर्ती तुरंत करे सरकार

07:20 AM Jul 23, 2024 IST

मंडी, 22 जुलाई (निस)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष इंद्र सिंह भारद्वाज ने कहा कि सरकार 244 जेबीटी अध्यापकों की बैच वाइज भर्ती शीघ्र करे और शेष रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश चयन आयोग के माध्यम से भरने बारे अधिसूचना जारी की जाए। संघ की बैठक इंद्र सिंह भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को डाइट मंडी के मीटिंग हाल में आयोजित की गई। इसमें जेबीटी की वरिष्ठता सूची जो 25-12-2022 तक नियमित हो चुके हैं, को वरिष्ठता दिलवाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा वर्ष 2024 में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता के लिए जारी बजट को बहुत कमबताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की गई।
वहीं महंगाई भत्ते को सरकार तुरंत बढाने और 1-1-2016 से जारी वेतन की शेष राशि को एकमुश्त जारी करने की मांग की गई। भारद्वाज ने कहा कि बदले की भावना से धड़ाधड़ हो रहे स्थानांतरण पर तुरंत रोक लगाई जाए और स्थानांतरण आदेश के समय शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का कड़ाई से पालन किया जाए क्योंकि इसकी अनुपालना न होने से दर्जनों पाठशालाएं बिना अध्यापकों के हो जाती हैैं। इस कारण गरीब अभिभावकों को मजबूरन अपने बच्चों को निजी पाठशालाओं में दाखिल करवाना पड़ रहा है।
बैठक में यह भी मांग की गई कि पांच से कम बच्चों वाली पाठशालाओं को बंद करने के निर्णय को वापस लिया जाए और विशेषकर कठिन भौगोलिक स्थिति वाली पाठशालाओं को बंद करने से उन बच्चों की शिक्षा का अधिकार छिन जाएगा। इंद्र सिंह भारद्वाज ने कहा कि विभाग की नाकामी से प्रत्येक कर्मचारी को अपने अधिकार को पाने के लिए मजबूरन न्यायालय जाना पड़ रहा है, इस पर विभाग प्रमुख को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रत्येक पाठशाला में अंशकालिक कर्मचारी विशेषकर नर्सरी व के.जी वाली पाठशालाओं में भर्ती करवाई जाए। तभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement