For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चिट फंड कंपनियों के पीड़ितों की गुहार, सरकार करे सुनवाई

08:31 AM Jul 08, 2023 IST
चिट फंड कंपनियों के पीड़ितों की गुहार  सरकार करे सुनवाई
Advertisement

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अपनी जमापूंजी वापस लेने की मांग को लेकर पिछले 8 वर्षों से संघर्षरत पीएसीएल सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशकों के समक्ष अब आर्थिक संकट खड़ा होता जा रहा है। प्रत्येक जनप्रतिनिधियों को पीड़ित निवेशकों की व्यथा से अवगत करवाने के बावजूद उनकी मांग को सुना नहीं जा रहा, जिसके चलते वे परेशान तथा गुस्से में हैं। इसी कड़ी में चिटफंड कंपनियों के पीड़ित निवेशक शुक्रवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। दलाल से उन्होंने भिवानी में कार्यालय खोले जाने की मांग की, ताकि पीड़ित निवेशक अपने दस्तावेज जमा करवा सकें। इस मौके पर ऑल इंडिया इन्वेस्टर आर्गेनाइजेशन के जिला प्रधान रामजस ने कृषि मंत्री को बताया कि रकम निवेश के नाम पर पीएसीएल सहित आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया, किमफ्यूचर विजन, नैट कमर्शियल इस्टेट, जय हिंदिया इसोपी प्राइवेट कंपनी, विनायक होम रियल इस्टेट आदि चिटफंड कंपनियों ने ग्राहकों से ठगी की।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×