किसानों से सकारात्मक बातचीत करे सरकार : राव दान सिंह
महेंद्रगढ़,17 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक राव दान सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों को मानना चाहिए। किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही। पहले चले आंदोलन में भी सैकड़ों किसानों ने अपनी शहादत दी थी। उन्होंने कहा कि जब देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश तरक्की कर पाएगा। इस देश को जवान और किसान के देश के रूप में जाना जाता है, परंतु यह सरकार किसानों के हितों को लेकर उदासीन बनी हुई है। वहीं बागोत के मोहित आत्महत्या मामले में राव दानसिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का नाम बिना पुष्ट प्रमाण के इस आत्महत्या से जोड़ना उचित नहीं है। जब तक इस विषय में पुष्ट सबूत न हों तब तक इस तरह का आरोप लगाना उचित प्रतीत नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनके स्वयं के रामबिलास शर्मा से राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं। उन्होंने हमेशा एक दूसरे के खिलाफ राजनीति की है और आमने-सामने चुनाव लड़ते रहे हैं। परंतु अनुचित बात को अनुचित कहना इन सब बात बातों से ऊपर है। इस तरह के मामलों में आरोप लगाना उचित नहीं है।