मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गऊ माता को राजमाता का दर्जा दे सरकार : जयहिंद

10:31 AM Dec 04, 2024 IST

रोहतक, 3 दिसंबर (निस)
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर के बाहर खूंटा गाड़ अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज मामले में जयहिंद सेना प्रमुख नवीन व कृष्णा राठी को मंगलवार को जिला अदालत ने बरी कर दिया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि उपरोक्त मामले में उन्होंने नौ-दस साल तारीखें भुगती हैं, बाइज्जत बरी करने पर उन्होंने न्यायपालिका एवं अधिवक्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आगे भी गौ माता को न्याय दिलाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।
साथ ही उन्होंने सरकार से भी गऊ माता को राजमाता का दर्जा देने की मांग की और कहा कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि गौ माता सड़कों पर न घूमे और इसके लिए उचित प्रबंध करना समाज व सरकार की नैतिक जिम्मेदारी भी है।

Advertisement

Advertisement