मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फसल का भाव दे सरकार: इंद्रजीत गोराया

07:56 AM May 30, 2025 IST

करनाल (हप्र) :

Advertisement

भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह गोराया ने कहा कि खऱीफ़ सीजऩ के लिए सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य में बहुत कम बढ़ोतरी की है, जो कि धान की फसल पर मात्र 69 रुपये की बढ़ोतरी किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हमारा इलाक़ा श्रेष्ठ व सर्वाधिक चावल उत्पादक क्षेत्र है, जो की धान हमारी मुख्य फसल है। फसल के रेट में मात्र 69 रुपये की वृद्धि नाकाफ़ी है। धान की फसल के लागत मूल्य में बहुत बढ़ोतरी हुई है, जबकि फसल का मूल्य उस अनुपात में नहीं बढ़ाया गया। सरकार को चाहिए कि वह समर्थन मूल्य में वृद्धि स्वामिनाथन कमीशन की सिफारिशों के अनुसार करे या कम से कम तीन हज़ार प्रति क्विंटल दे कर किसान की आमदनी दोगुनी करने के अपने वादे की तरह एक कदम आगे बढ़ाये।

Advertisement
Advertisement