झोझू कलां को उपमंडल का दर्जा दे सरकार : कर्नल छिल्लर
07:36 AM Jul 15, 2025 IST
चरखी दादरी, 14 जुलाई (हप्र)
बाढड़ा से पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता कर्नल रघबीर सिंह छिल्लर ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से झोझू कलां को उपमंडल बनाने की मांग की है। कहा कि मुख्यमंत्री बाढड़ा हलके में आ रहे हैं। क्षेत्र वासियों की मुख्यमंत्री से मांग है कि वे झोझू कलां को उपमंडल का दर्जा दें। कर्नल रघबीर सिंह ने बताया कि बाढड़ा विधायक रहते हुए वे अपने रसूख के बल पर झोझू कलां में सीएसडी कैंटीन खुलवा चुके हैं। सिविल अस्पताल, बस स्टैंड, पुलिस थाना, बीडीपीओ कार्यालय सहित अनेक विभागों के कार्यालय होने के झोझू कलां उपमंडल बनाने की सभी शर्तों को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि डार्क जोन के नाम पर बंद किए ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की भी सीएम को घोषणा करनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement