सरकार बिजली बिल ठीक कर उपभोक्ताओं को दे राहत : जस्सी पेटवाड़
नारनौंद , 13 मार्च (निस)
हरियाणा विधानसभा में नारनौंद के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने बढ़ते बिजली बिलों और आम जनता से हो रही लूट पर सरकार को घेरा। इस दौरान उन्होंने सदन में बिजली बिलों की अव्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के खानपुर गांव के एक एससी परिवार का बिजली बिल पहले 200 रुपये था, फिर 500 रुपये हुआ और अब सीधे पांच लाख 15 हजार रुपये का भेज दिया गया। परिवार ने बिजली विभाग के कई चक्कर लगाए लेकिन सुधार करने की बजाय उनका कनेक्शन काट दिया गया। मदनहेड़ी गांव में एक परिवार का बिल, जो पहले 500 रुपये आता था, उसे 9 लाख 53 हजार 382 रुपये का थमा दिया गया। एक और परिवार को 3 लाख 6 हजार रुपये का बिल भेजा गया और पिछले तीन महीने से उनका कनेक्शन काटा हुआ है।
जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे उदाहरण हैं, जहां आम लोगों को हजारों-लाखों के बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। जबकि उनके घरों में केवल बल्ब जलते हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि इसके बावजूद ये बिल ठीक नहीं लिए जाते बल्कि इनके मीटर उखाड़ लिए जाते हैं।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के सामने ऐसे कई बिल रखे जिनका आम घरों का बिल लाखों रुपए में आ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन गड़बड़ियों की तुरंत जांच करवाकर आम जनता को इस बेवजह की आर्थिक मार से राहत दी जाए क्योंकि सरकार लोगों की सुविधा के लिए बनी है न कि लोगों को समस्याएं देने के लिए।