अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी दे सरकार : गर्ग
जींद (जुलाना), 22 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को 41 वां विशाल वार्षिक मेला लगेगा। मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होगा।
मंगलवार को जींद में मीडिया से गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है,जिसके साथ देशवासियों की आस्था जुड़ी हुई है। 10 नवंबर मेले में महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी, एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, अन्य मंत्री, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी भारी संख्या में भाग लेंगे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज के सहयोग से अग्रोहा में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं, अग्रोहा धाम, मेडिकल कॉलेज आदि अनेक संस्थाएं चल रही हैं।
गर्ग ने कहा कि सरकार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए ताकि गरीब व जरूरतमंद मरीज अग्रोहा में कैंसर का अपना इलाज करवा सके।
गरीब व्यक्ति इस महंगाई में प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज आसानी से नहीं कर सकता। अग्रोहा में कैंसर हॉस्पिटल बनने से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे पर बना हुआ है और आजकल हर रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं।
अग्रोहा में ट्रामा सेंटर न होने से मौके पर मरीज का इलाज ना होने से काफी मरीजों को अपनी जान गवानी पड़ती है। सरकार को जनता के हित में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर बनाना चाहिए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज जिला प्रधान ईश्वर गोयल, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, वैश्य समाज प्रदेश उप प्रधान महावीर कंप्यूटर, जुलाना प्रधान पतराम तायल, व्यापार मंडल प्रधान उचाना भारत भूषण गोयल, वैश्य समाज प्रधान उचाना सुरेश सिंगला,सुनील गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।