मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को इंसाफ दे सरकार : अकरम खान

10:41 AM Dec 09, 2024 IST

जगाधरी, 8 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान ने शांतिपूर्वक दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर हो रही ज्यादाती की निंदा की है। रविवार को विधायक अकरम खान ने जगाधरी में कहा कि सरकार का रवैया तानाशाही वाला है। उन्होंने कहा कि बल प्रयोग समस्या का समाधान नहीं है। केंद्र सरकार को किसानों से किए गए एमएसपी पर खरीद गारंटी का कानून बनाने का वादा पूरा करना चाहिए। चौ. अकरम खान ने कहा कि जब किसान शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं तो प्रदेश सरकार उन्हें क्यों रोक रही है। उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र पर बेवजह बंदिशें लगाना ठीक नहीं है। किसानों पर हो रहे अत्याचार से भाजपा सरकार की किसान विरोधी सोच सामने आ गई है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि किसान शांतिपूर्वक तरीके से हरियाणा से होते हुए दिल्ली जाना चाहते हैं। इन्हें हरियाणा में रोकना लोक तंत्र विरोधी है। इस अवसर पर डिंपी लेदा, राहुल बंसल, सुनील गंगानगर, रामदास, जिला परिषद सदस्य नरवैल सिंह लोप्यो, अवि मलिक आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement