मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को प्रति एकड़ 70 हजार मुआवजा दे सरकार : सुरेश रोड़

08:48 AM Apr 21, 2025 IST

कैथल, 20 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता और जिला कांग्रेस कमेटी कैथल के संयोजक सुरेश रोड़ ने आगजनी के कारण किसनों की फसल जलने से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए हरियाणा सरकार से प्रति एकड़ 70000 रुपये का मुआवजा तत्काल देने की अपील की है। सुरेश रोड़ ने कहा कि जिस किसान की पकी हुई फसल खेत में राख हो गई है वह किसान साल भर क्या खुद खाएगा और क्या अपने पशुओं को खिलाएगा।
सरकार की लापरवाही पर दु:ख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आग कभी भी किसान के खेत से नहीं लगती बल्कि बीडी सिगरेट या अन्य कारण से सड़क किनारे सरकार के वन विभाग के पेड़ पौधों से गुजरकर खेत तक पहुंचती है या फिर सरकार की बिजली की तारों की वजह से लगती है। ऐसी स्थिति में सरकार को वन, बिजली एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों को आग की रोकथाम और आग लगने पर प्रशासन को सूचित करने के लिए हर गांव में मुख्य मार्गों पर तैनात करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement