50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : राकेश तंवर
पलवल, 29 दिसंबर (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर पृथला ने रविवार को कई गावों का दौरा कर जिले में बारिश और ओलावृृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ओलावृृष्टि से किसानों की गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार प्रभावित हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दे, जिससे किसान अगली बिजाई की तैयारी कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार को गंभीरता से विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी किसानों से अपनी फसल खराबी की आनलाइन जानकारी देने की बात कह रहे हैं। वह किसानों के साथ मजाक है। सरकार को चाहिए कि जल्द जिला प्रशासन के माध्यम से इलाके में हुई फसल खराबी की गिरदावरी कराकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया।