मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फसलों की विशेष गिरदावरी करवा प्रति एकड़ 40 हजार रुपये मुआवजा दे सरकार : मेवा सिंह

10:48 AM Jul 17, 2023 IST
बाबैन में बाढ़ प्रभावित फसलों का जायजा लेते लाडवा के विधायक चौधरी मेवा सिंह। -निस

बाबैन, 16 जुलाई (निस)
हलका लाडवा के विधायक चौधरी मेवा सिंह ने बाबैन क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव भैणी, रामनगर-156, भूखड़ी, कन्दौली, गुहन सहित कई गांवों का दौरा कर बाढ़ से फसलों व मकानों आदि के नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा ने किसानों की हजारों एकड़ धान व अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान गहरे सदमे में हैं। उन्होंने सरकार से बाढ़ के पानी से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है। मेवा सिंह ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने प्रदेश की जनता को राम भरोसे छोड़ रखा है।
खट्टर सरकार आपदा प्रबंधन में फेल साबित हो रही है। इस अवसर पर बाबैन मंडी के प्रधान एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिकेश सैनी, पवन चौधरी, लाभ सिंह अंटाल, जयपाल पांचाल, रामपाल सैनी बाबैन, मामचंद प्रजापत बाबैन, संजीव भूखड़ी, सरपंच राकेश सांगवान, हरिकेश सैनी, प्रदीप सांगवान, राजकुमार राणा, ओमपाल राणा, राकेश अग्रवाल, बलदेव सिंह, भीम उमरी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारगिरदावरीप्रतिफसलोंमुआवजारुपयेविशेष