मंडियों से गेहूं का उठान जल्द करवाये सरकार, किसानों को मिले पेमेंट : आजाद मलिक
पानीपत, 27 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता आजाद सिंह मलिक रिसालु ने रविवार को सेक्टर 24 स्थित अपने कार्यालय में कहा कि पानीपत जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अभी भी एजेंसियों द्वारा खरीदें गये गेहूं के लाखों कट्टे खुले आसमान के नीचे पडे हुए है। जब तक मंडियों से खरीदे गये गेहूं के कट्टों का उठान नहीं होता, तब तक आढ़तियों की जिम्मेदारी होती है और जब तक गेहूं के कट्टे का उठान होकर एजेंसी के गोदाम में नहीं लगाये जाते तब तक किसान के बैंक खातों में गेहूं की पेमेंट नहीं आयेगी। मंडियों से गेहूं का उठान न होने से हजारों किसानों को अपनी गेहूं की पेमेंट का इंतजार करना पड़ रहा है। मलिक ने बताया कि मंडी से गेहूं के कट्टों का उठान होकर एजेंसी के गोदाम में लगाने के 48 से 72 घंटे में सरकार द्वारा गेंहूं की पेमेंट करने का दावा किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब अनाज मंडियों से खरीदे गये गेहूं का समय पर उठान हीं नहीं होगा तो फिर किसानों के बैंक खातों में पेमेंट कैसे आयेगी। आजाद मलिक ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पानीपत जिला की अनाज मंडियों में जो लाखों कट्टे गेहूं के पड़े हुए हैं, उनका जल्द उठान करवाया जाये ताकि किसानों को गेहूं की पेमेंट मिल सके और आढ़तियों को भी मंडी में गेहूं के कट्टों की रखवाली से पीछा छूट सके।
उन्होंने कहा कि अब तो मंडियों में वैसे भी गेहूं की आवक कम होती जा रही है और सरकार को अब उठान में तेजी लानी चाहिये। बता दें कि जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार पानीपत जिला की मंडियों में 26 अप्रैल तक 289871.3 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है और 262373.6 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से 26 अप्रैल तक 209642.9 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग हुई है। मंडियों में अभी भी करीब 5 लाख क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग होना बकाया है।