मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बरसात से खराब हुई फसलों की शीघ्र गिरदावरी कराये सरकार : बसपा

06:41 AM Jul 14, 2023 IST
जगाधरी-पाबनी रोड से लगते इलाके में बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेते बसपा के जिला प्रभारी राजेश कटारिया। -निस
Advertisement

जगाधरी, 13 जुलाई (निस)
बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी एवं पूर्व जिला परिषद मेंबर राजेश कटारिया ने बृहस्पतिवार को विधानसभा क्षेत्र जगाधरी, साढौरा आदि के कई गांवों का दौरा कर बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान किसानों से भी बात की। श्री कटारिया ने बताया कि उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के गांव कैल, खुंडेवाला, रूलाखेड़ी, हरिपुर, महिलांवाली, पाबनी, काजल का माजरा, टीन का माजरा, भंभोली, बांसेवाला, बचाहड़वाला, जागधोली, जडोदा, सलेमपुर, भेड़थल, चाहडों, सरावां, सरांवी, माणकपुर, छोटी पाबनी, जुड्डा, बालछप्पर, हैबतपुर आदि का दौरा किया है। बाढ़ से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।
क्षेत्र के किसान धर्मेंद्र, दर्शन लाल, सरदार मणि सिंह, दलीप सिंह, तारा सिंह, इकबाल सिंह, रण सिंह, सुखबीर सिंह, गुलशन कुमार, रामा पंडित, पवन कुमार आदि ने धान की फसल को विशेषकर नुकसान होने की बात कही है। उन्होंने सरकार से खराब फसल की विशेष गिरदावरी करा मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रभारी ब्रह्मपाल, पूर्व कोषाध्यक्ष शिव कुमार रोंटा, सूरता राम बकाला आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सरकारकरायेगिरदावरीफसलोंबरसातशीघ्र
Advertisement