For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीले की खुदाई करवाए सरकार : बजरंग गर्ग

10:34 AM Nov 10, 2024 IST
घोषणा के अनुसार अग्रोहा टीले की खुदाई करवाए सरकार   बजरंग गर्ग
रोहतक में बन रहे अग्रसेन भवन का शनिवार को निरीक्षण करते अग्रोहाधाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 9 नवंबर (हप्र)
वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने शनिवार को कहा कि सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने व अग्रोहा टीले की खुदाई करवानी चाहिए। केंद्र सरकार ने 2022-23 के वार्षिक बजट में हिसार, अग्रोहा, सिरसा रेलवे लाइन से जोड़ने का बजट में प्रस्ताव रखा है और अग्रोहा धाम टीले की खुदाई का शुभारंभ 8 महीने पहले करने के बावजूद आज तक उस पर कोई काम नहीं हुआ है। इससे वैश्य समाज में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में हर रोज देश के कोने-कोने से हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। केंद्र सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए।
बजरंग गर्ग रोहतक में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को 41 वां विशाल महाकुंभ होगा, जिसमें देशभर से बड़ी तादाद में लोग हिस्सा लेंगे। गर्ग ने रोहतक में बन रहे अग्रसेन भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि अग्रसेन भवन के उद्घाटन के समय अग्रोहा धाम से रोहतक अग्रसेन भवन तक भव्य पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
महाकुंभ का शुभारंभ प्रांत 6 बजे शक्ति सरोवर स्नान व मंदिर में आरती से किया जाएगा। अग्रोहा धाम में महासम्मेलन व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें महामंडलेश्वर कुमार स्वामी व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल व अन्य टीवी कलाकार भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 30 करोड़ रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन के नाम पर दो संग्रहालय बनाए गए हैं, वहीं ऑडिटोरियम, बैंक्विट हॉल व भोजनालय कक्ष का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा अग्रोहा धाम में विकास कार्य व सुंदरीकरण कार्य का काम लगातार जारी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की तरफ से 10 एकड़ में महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल भी अग्रोहा में तैयार कराया जाएगा। इस मौके पर लोकेश जैन, सुशील गुप्ता, देशराज बंसल, नरेश गोयल, राकेश गोयल, राजेंद्र गोयल, श्रीकृष्ण गुप्ता, सतीश तायल, सुरेश तायल, विकास कंसल, राजीव बेरीवाल, अशोक गुप्ता, गणपत राय गोयल आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement

वार्षिक मेले का ध्वजारोहरण से होगा शुभारंभ

हिसार (हप्र) : अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने शनिवार को मेले की चल रही तैयारियों का जायजा लेते हुए मेले की व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण हो रहा है और आगे अग्रोहा धाम में श्री रामेश्वर धाम व बाबा हनुमान जी के मंदिर का भव्य रूप से सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है व अग्रोहा धाम में मथुरा वाली 56 कमरों की धर्मशाला का पुन: निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर सिरसा प्रधान अनिल सर्राफ, फतेहाबाद प्रधान सुरेन्द्र मित्तल, आदमपुर प्रधान घीसाराम गोयल, पंचकूला प्रधान कृष्ण गोयल, करनाल प्रधान रमेश जिंदल, सोनीपत प्रधान संजय सिंगला, जींद प्रधान ईश्वर गोयल, हिसार प्रधान एनके गोयल, राजस्थान प्रधान अमित चाचाण विधायक, पंजाब से कांता गोयल, दिल्ली से रमेश बंसल, यूपी से विपिन गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement