For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘कपास व बाजरे की स्पेशल गिरदावरी करवाए सरकार’

08:21 AM Sep 04, 2023 IST
‘कपास व बाजरे की स्पेशल गिरदावरी करवाए सरकार’
तोशाम में रविवार को फसलों का निरीक्षण करते कमल प्रधान व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 3 सितंबर (हप्र)
युवा कल्याण संगठन के संस्थापक कमल सिंह प्रधान समय पर बरसात न होने के कारण कपास और बाजरा की फसल सुखे की चपेट में आ रही है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सुखे से नष्ट कपास व बाजरे की फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाए।
वे तोशाम के गांव लेघां हेतवान, लेघां भानान, धारण, खरकड़ी लोहान, खरकड़ी माखवान, अलखपुरा, सागवन, रिवासा ढाणी के खेतों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने नष्ट फसलों के लिए शीघ्र 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने बताया कि सबसे पहले बीमा फसल योजना का प्रीमियम पहले 1500 रुपये था उसे बढ़ाकर 1900 किया और अब 2500 किया है, इससे किसानों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। इस मौके पर जितेन्द्र भोलू, पवन श्योराण, अनिल पंघाल, बीर सिंह चौहान, सुमेर नाई, युद्धवीर चेयरमैन, दीपक बंसल व अन्य किसान उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement