मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओलावृष्टि से नष्ट फसलों की गिरदावरी करवा मुआवजा दे सरकार : विजय सुरेवाला

10:58 AM Mar 04, 2024 IST

उकलाना मंडी, 3 मार्च (निस)
इनेलो नेता विजय सुरेवाला ने कहा कि हरियाणा में हुई मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं से बहुत से क्षेत्रों की फसलें बिछ गई हैं। इतना ही नहीं ओलावृष्टि से बहुत सी फसलें बिल्कुल नष्ट भी हो गई हैं।
इसलिए हरियाणा सरकार को तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देकर राहत प्रदान करनी चाहिए। विजय सुरेवाला ने कहा कि गेहूं, सरसों व चने की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि ये फसलें अगले कुछ सप्ताह में कटने के लिए तैयार हो जाती, लेकिन मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।
उन्होंने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों का भी मानना है कि इस समय की बरसात फसलों के लिए नुकसानदायक है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी भी बारिश होने की संभावना जताई है। इसलिए सरकार को इस दिशा में तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

Advertisement

Advertisement