मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को संपूर्ण कर्जामुक्त करे सरकार : गुरनाम चढ़ूनी

08:24 AM Jul 06, 2023 IST

शाहाबाद मारकंडा, 5 जुलाई (निस)
भाकियू चढ़ूनी के राष्ट्रीयाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बुधवार को मांग की कि सरकार देश के किसानों को संपूर्ण कर्जामुक्त करे। उन्होंने कहा कि देश में सरकार बहुत कम फसलों को ही एमएसपी पर खरीद रही है जिसके कारण किसानों को करीब 4 लाख करोड़ रुपए प्रति वर्ष नुकसान उठाना पड़ रहा है, जबकि एमएसपी भी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों अनुसार नहीं दिया जा रहा। अगर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट अनुसार पूरे देश में सभी फसलों का एमएसपी दे दिया जाए तो किसानों को एक साल में ही 8 लाख करोड़ रुपए मौजूदा कीमत से ज्यादा मिल सकते हैं जो सारे कृषि कर्जे के बराबर है और किसान कर्ज से मुक्त हो सकता है।
उन्होंने मांग की कि सरकार किसानों की फसल की आमदनी सुनिश्चित करे। अगर किसी प्राकृतिक कारण जैसे बारिश, ओला, सूखा या आगजनी से किसान की फसल नष्ट होती है तो उसकी संपूर्ण भरपाई सरकार को करनी चाहिए न कि आंशिक मुआवजा देकर लीपापोती करनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारकर्जामुक्तकिसानोंगुरनामचढ़ूनीसंपूर्ण