For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

8वें वेतन आयोग का गठन और स्थायीकरण की नीति बनाएं सरकार : फोगाट

10:39 AM Dec 13, 2024 IST
8वें वेतन आयोग का गठन और स्थायीकरण की नीति बनाएं सरकार   फोगाट
Advertisement

हिसार, 12 दिसंबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला हिसार की कन्वेंशन बृहस्पतिवार को स्थानीय सिंचाई विभाग विश्रामगृह फव्वारा चौक में जिला उप प्रधान मा. विरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। कन्वेंशन में मंच संचालन जिला सहसचिव अशोक सैनी ने किया। कन्वेंशन को संबोधित करते हुए राज्य प्रधान धर्मबीर फोगाट ने बताया कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार आए दिन आम जनता, कर्मचारी, किसान व मजदूर विरोधी फैसले लेते हुए बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हितो में काम कर रही है। सरकारी विभागों को सिकोड़कर कर्मचारियों को कच्चा रखने की नीति बनाई जा रही है। फायदे में चल रहे चंडीगढ़ सहित आगरा, वाराणसी के बिजली क्षेत्र को कौड़ियों के भाव पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। सभी विभागों में खाली पदों पर स्थाई भर्ती नहीं की जा रही, पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं की जा रही व आठवें वेतन आयोग का गठन नहीं किया जा रहा। फौगाट ने बताया कि देश व प्रदेश की सरकार को समय रहते सभी विभागों में 15-20 सालों से कार्यरत पार्ट टाइम, डेली वेज, चौकीदार, एजुसेट चौकीदार व परियोजनाओं में लगे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग का गठन करने, सभी विभागों में रिक्त पदों को स्थाई भर्ती से भरने, पूंजीपतियों के हितों में बनाए गए श्रम कानूनों पर रोक लगाने, ट्रेड यूनियन अधिकार बहाल करने आदि मांगों को पूरा करें। कन्वेंशन को राजेश बागड़ी, ओम प्रकाश माल, रविंद्र शर्मा, सुरेश कुमार, राम सूरत, मनोज कुमार, रोहताश शर्मा, इशाक मोहम्मद, विकास संदलाना, नूर मोहम्मद, अनिल वर्मा, सुरेन्द्र हुड्डा, जोनी, दीपक मेहरा, मा. प्रमोद कुमार, विनोद प्रभाकर, बिशन सिंह, रमेश शर्मा, रामकुमार ढुल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement