एचएसजीपीसी चुनाव की तारीख शीघ्र तय करे सरकार : अमरेंद्र सिंह अरोड़ा
करनाल, 8 जुलाई (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्यों की मीटिंग पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह अरोड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में हुई। इसमें सबसे पहले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के बारे में गंभीरता से चर्चा की गई और हरियाणा सरकार से इसकी तिथि शीघ्र तय करने का अनुरोध किया गया। इसमें सरकार से कैथल और रोहतक आदि सीटों की त्रुटियां दूर करने का आग्रह किया गया। अमरेंद्र सिंह अरोड़ा ने सभी पूर्व सदस्यों व सिख संगत को चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा। अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा दिया है, लेकिन स्कूलों में पंजाबी अध्यापकों की भारी कमी है।
पूर्व महासचिव जसबीर सिंह भाटी सिरसा, जीत सिंह खालसा ऐलनाबाद, हरप्रीत सिंह नरूला करनाल, बलदेव सिंह बल्ली कैथल, अजमेर सिंह सैनी लाडवा, पलविंद्र सिंह बोडशाम, बलविंद्र सिंह विर्क डाचर, ट्रक यूनियन प्रधान पलविंद्र सिंह बेदी, समाजसेवी गुरविंद्र सिंह अरोड़ा, गुरबचन सिंह मक्कड़ पानीपत, जसबीर सिंह अंबाला व रणजीत सिंह आदि ने भी मीटिंग को संबोधित किया।