मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सरकार सूरजमुखी की खरीद की तिथि तय करे’

07:54 AM Jan 05, 2025 IST
जसबीर सिंह मामूमाजरा

शाहाबाद मारकंडा (निस)

Advertisement

भाकियू चढ़ूनी के शाहाबाद हलका कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ किसान नेता जसबीर सिंह कंबोज मामूमाजरा ने मांग की है कि हरियाणा सरकार स्पष्ट करे कि सूरजमुखी के साथ बोई जाने वाली मक्की की फसल क्या एमएसपी पर खरीदेगी, इसकी गारंटी दे तथा खरीद तिथि भी अग्रिम बताए। उन्होंने सरकार से सूरजमुखी खरीद की तिथि तय करने की मांग की और कहा कि सरकार ध्यान रखे कि यह तिथि हर वर्ष बदली न जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने लगभग 6 मास पूर्व हरियाणा को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को प्रति एकड़ 2 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन एक अनुमान अनुसार मात्र 20 प्रतिशत किसानों तक ही यह राशि पहुंच पाई है। किसान नेता ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पूर्व वादा किया था कि सत्ता में आने पर घरेलू बिजली खपत की 300 यूनिट तक बिजली माफ करेगी। सरकार ने किसानों डीएपी की सब्सिडी 3850 करोड़ रुपये दी है और अब किसानों को पहले वाले रेट 1350 रुपए प्रति 50 किलोग्राम बैग देने का वादा भी किया है, जिसका वह स्वागत करते हैं। यह किसान हित का निर्णय है।

Advertisement
Advertisement