किसानों से बातचीत कर मुद्दे का समाधान निकाले सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सोनीपत, 15 फरवरी (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार को आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत कर मुद्दे का समाधान निकालना चाहिये।
किसानों की मांगों को मानते हुए सरकार को आंदोलन खत्म करवाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जायेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा बृहस्पतिवार को टीकाराम शिक्षण संस्थान की नयी इकाई ‘गल्र्स मॉडल स्कूल’ का उद्घाटन करने सोनीपत पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर संस्था के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर हुड्डा ने चौ. टीकाराम और चौ. ओमप्रकाश दहिया की प्रतिमाओं का अनावरण किया। उन्होंने याद करते हुए कहा कि चौ. टीकाराम ने इस शिक्षण संस्था का जो बीजारोपण किया, वह कई प्रधानों के नेतृत्व में फली फूली।
उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए वर्तमान प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया इसे आगे ले जा रहे हैं।
इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने टीका राम एजुकेशन सोसायटी की सराहना करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि टीकाराम एजुकेशन सोसायटी में आने वाली सभी शिक्षण इकाइयों छोटूराम आर्य कॉलेज, टीकाराम पीजी गर्ल्स कॉलेज, टीकाराम बीएड कॉलेज, टीकाराम मॉडल स्कूल, छोटू राम जमींदार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10 हजार से अधिक विद्यार्थी गुणवत्तापरक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पूर्व सीएम के कार्यक्रमों के दौरान विधायक सुरेंद्र पंवार, विधायक जगबीर मलिक, विधायक जयबीर वाल्मीकि, विधायक इंदु राज नरवाल, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, मेयर निखिल मदान, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, कर्नल रोहित चौधरी, सुखेंद्र हुड्डा, बिजेंद्र आंतिल, डॉ. राजेंद्र टोंक, मनोज रिढ़ाऊ, जसपाल आंतिल, टीकाराम एजुकेशन सोसायटी के उपप्रधान रामचंद्र शास्त्री, महासचिव भूपेंद्र सिंह दहिया, कोषाध्यक्ष रंजीत मलिक सोनीपत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमन दहिया, प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव अभय दहिया मौजूद रहे।
प्रतिमाओं का किया अनावरण
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता सुभाष चंद्र बोस, शहीद कवि मेहर सिंह और उनकी पत्नी प्रेम कौर की प्रतिमा का अनावरण करने खरखौदा के बरोना गांव पहुंचे। उन्होंने तीनों महान शख्सियतों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए तीनों को नमन किया और श्रद्धासुमन अर्पित किये।