For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वन टाइम सेटलमेंट की अवधि 30 दिसंबर तक बढ़ाये सरकार : राजकुमार

11:48 AM Apr 01, 2024 IST
वन टाइम सेटलमेंट की अवधि 30 दिसंबर तक बढ़ाये सरकार   राजकुमार
Advertisement

जींद, 31 मार्च (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता डॉ. राजकुमार गोयल ने सरकार से मांग की कि बकाया टैक्सों का निपटान करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधि को 30 मार्च से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक किया जाए।
रविवार को जींद में जारी विज्ञप्ति में गोयल ने कहा कि व्यापारियों की लगातार मांग को देखते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास के नेतृत्व में यह मांग सरकार से की जा रही है। सरकार को व्यापारियों के हित में जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करना चाहिए। व्यापारियों की तरफ टैक्सों के जो भी केस बकाया है, उन केसों के लिए आबकारी और काराधान विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधि 30 मार्च रखी हुई थी। सरकार को अब इस अवधि को बढाकर 31 दिसंबर तक कर देना चाहिए। यह अवधि बढ़ाने से जहां व्यापारियों के पेंडिंग केस कम हो जाएंगे, वहीं सरकार को भी काफी राजस्व की प्राप्ति होगी। हरियाणा सरकार को राजस्थान की तर्ज पर 10 फीसदी राशि भरवाने की योजना लागू करनी चाहिए, ताकि आम व्यापारी इस योजना के तहत आसानी से पेंडिंग केसों का निपटान करवा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×