For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

530 युवाओं को इस्राइल से सुरक्षित निकाले सरकार : अनुराग ढांडा

11:13 AM Apr 14, 2024 IST
530 युवाओं को इस्राइल से सुरक्षित निकाले सरकार   अनुराग ढांडा
कैथल में पत्रकारों से बातचीत करते आप नेता अनुराग ढांडा व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 13 अप्रैल (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर कहती रहती है कि हम हरियाणा में युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते। दो लाख सरकारी नौकरियां यहां खाली हैं, लेकिन फिर भी युवाओं को इस्राइल भेजा। वे शनिवार को कैथल पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उनके साथ जिला अध्यक्ष गज्जन सिंह, मास्टर सतबीर गोयत, डॉ. मनीष यादव, अमरीश और शमशेर नैन मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल को 530 युवाओं का जत्था इस्राइल रवाना हुआ। वहीं भारत सरकार ने 12 अप्रैल को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को इस्राइल न जाने को कहा। हरियाणा सरकार ने जानबूझ कर 530 युवाओं को युद्ध में झोंक दिया। उन्होंने मांग की कि तुरंत दखल देते हुए हरियाणा सरकार को सभी 530 युवाओं को सुरक्षित वहां से निकालना चाहिए। एक साल के अनुबंध करके युवाओं को वहां भेजा गया था। हरियाणा सरकार उनको वहां से निकाले और जो सैलरी उनके कॉन्ट्रैक्ट में थी, वही सैलरी उनको दी जाए और शांति स्थापित होने के बाद उन्हें वापस नौकरी दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा के युवाओं को आगाह कर देना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के झांसे में न आएं और आने वाले चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ करने का काम करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×